Ganesh Ji Ki Aarti: गणेश जी की आरती
।। बोलो गणेश भगवान् की जय ।।
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी॥
जय गणेश जय …॥
पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे संत करें सेवा॥
जय गणेश जय …॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया॥
जय गणेश जय …॥
हार चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा।
हम सब शरण आए, सफल कीजो सेवा॥
जय गणेश जय …॥
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो जाऊं बलिहारी॥
जय गणेश जय …॥
नैया है मंझधार स्वामी, पार करो देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
जय गणेश जय …॥
।। बोलो गणेश भगवान् की जय ।।
Similar aartis: गणाधीश गजानन आरती
अति सुन्दर आरती हैं
मन प्रसन्न हो गया